Tuesday 14/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरणरेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागतभाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष को हुआ भव्य स्वागत14 जनवरी को ही मनेगा मकर संक्रांति का त्यौहारनोखा प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, मुखिया संघ ने किया विरोधतेरह जनवरी को भलुनी धाम में भाजपा का समरसता भोज का होगा आयोजनडी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण
अरवलबिहारराज्य

स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादव

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • सभी गरीबों को पक्का मकान,5 डिसमिल जमीन,वासगीत पर्चा दिया जाय:- महेश यादव
  • लघु उद्यमी योजना के तहत सभी बेरोजगार नौजवानों को दो लाख रु दिया जाय:- दीपक कुमार

आज कुर्था प्रखण्ड व अंचल कार्यालय पर भाकपा – माले और खेग्रामस के बैनर तले हक दो वादा निभाओ के तहत बड़ी संख्या में गरीब – मजदूरों ने धरना दिया।

जिसमें दलितों, गरीबों की ओर से गरीबों का आय बनाने भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने, सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का एक समार पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी को सौंपा। धरना का अध्यक्षा कॉ.कारू मांझी किए,तथा संचालन युवा नेता दीपक कुमार ने किए।

हक दो वादा निभाओ के तहत एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा कि दिल्ली की सरकार हो या पटना की दोनों सरकारें गरीबों को ठगने का काम किया है,जो वादा किए थे ओ वादा निभाने में विफल रही है।

क्योंकि मोदी – नीतीश दोनों ने कहे थे कि 2022 तक सभी गरीबों को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दे दिया जाएगा,लेकिन आज 2024 बीत गया,फिर भी अभी तक गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला।

उसी तरह नीतीश जी ने मुख्य मंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत नौजवानों को दो लाख रु देने का वादा किए थे, ओ नहीं दिए और अनुदान राशि के तहत जो दो लाख रु दिया जाता था, ओ पोर्टल बंद कर दिया गया है।

सरकार के सर्वे के अनुसार 95 लाख परिवार प्रति महीना छह हजार से नीचे आए वाले परिवार हैं बहत्तर हजार से नीचे को आय बनाकर दो लाख रु दिया जाय।

स्मार्ट मीटर की वरीयता समाप्त कर सभी गरीबों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दिया जाय।

धरना को जिला परिषद सदस्य कॉ.महेश यादव ने कहा कि आहर – पोखर, पिंड पर, सड़क के किनारे बसे हुए गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन,वासगीत पर्चा,और पक्का मकान दिया जाए।

मनरेगा के तहत दो सौ दिन काम और छह सौ रु दैनिक मजदूरी दिया जाय और मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए पदाधिकारियों पर अंकुश लगाकर नई न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाए।

धरना को संबोधित करते हुए,भाकपा माले के युवा नेता कॉ.दीपक कुमार ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के लिए सरकार दो लाख रु दे तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रति माह तीन हजार रु दे।

धरना को विगन विंद,सागर कुमार, खेसाडी चौधरी,दुर्गा मांझी,रणजीत डोम,शकुंतला देवी,नागेशर राम,अजय दास आदि ने भी संबोधित किये।

भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था

Check Also
Close