Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज, लगा जुर्माना।

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दिनारा (रोहतास): प्रखंड-दिनारा अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी एवं बकायेदार उपभोक्ताओं को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियंता के तहत ग्राम-भलूनी के हरेन्द्र पंडित पिता-राम जन्म कुम्हार के व्यवसायिक परिसर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री पंडित के परिसर में पूर्व से विद्युत सम्बन्ध मौजुद था जो 37188 बकाया रहने के कारण अस्थायी रूप से विच्छेदित था।

जॉच के दौरान इनके द्वारा मेन एलटी लाईन में दो फेज पीवीसी तार अवैध रूप से संयोजित कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।

इनके इस कृत्य से साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को 68882 रूपये राजस्व की क्षति हुई है।

कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नही कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का सघन जाँच की जा रही है। जिनके स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाइन बकाया रहने के कारण स्वतः कटा हुआ है।

वह अपना बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें। जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर या नॉर्मल मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं।

वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also
Close