सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता
बैरगनिया नगर परिषद के बीचो-बीच प्रसिद्ध शिवालय मंदिर प्रांगण के पास आए दिन लोगों द्वारा पेशाब करने वह जगह-जगह से कूड़ा कचरा रख देने से मंदिर परिसर का माहौल काफी खराब हो चुका है।
मंदिर परिसर के पास दो-दो प्राइवेट स्कूल है जहां हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं आते जाते हैं वही मंदिर में पूजा पाठ करने लड़की महिला बहू बेटी लोग आती जाती है।
वहीं इसी रास्ते से समाज के सभी वर्ग के लोगों का आना-जाना लगा रहता है मंदिर प्रांगण के बाहर लगे कीचड़ गंदगी कुरा कचरा के अंबार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
हालांकि सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जाती है फिर भी उसके बाद भी लोगों द्वारा गंदगी लगा देने से लोगों का चलना मुश्किल है।
भाजपा के वरीय नेता रामआशीष राय ने नगर परिषद सभापति सभापति नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि कार्यपालक पदाधिकारी उप सभापति सहित नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि कम से कम अपने बुद्धि विवेक ज्ञान का परिचय देते हुए मंदिर प्रांगण मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास करें।
वह ऐसी व्यवस्था से छुटकारा दिलाए जो समाज हित जनहित का मामला नजर आ रहा है दिख रहा है।