Wednesday 01/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन“11बजे लेट नहीं, 3 बजे भेंट नहीं” के पद्धति पर कार्य कर रहे हैं कुर्था प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोग आए दिन लगते रहते हैं विभागों के कार्यालय का चक्करसुशासन दिवस पर समरसता भोज का हुआ आयोजनमहामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाईनारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुहीपंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृति
बिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया नगर परिषद के बीचो-बीच सुप्रसिद्ध शिवालय मंदिर के प्रांगण के आसपास गंदगी का अंबार

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता

बैरगनिया नगर परिषद के बीचो-बीच प्रसिद्ध शिवालय मंदिर प्रांगण के पास आए दिन लोगों द्वारा पेशाब करने वह जगह-जगह से कूड़ा कचरा रख देने से मंदिर परिसर का माहौल काफी खराब हो चुका है।

मंदिर परिसर के पास दो-दो प्राइवेट स्कूल है जहां हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं आते जाते हैं वही मंदिर में पूजा पाठ करने लड़की महिला बहू बेटी लोग आती जाती है।

वहीं इसी रास्ते से समाज के सभी वर्ग के लोगों का आना-जाना लगा रहता है मंदिर प्रांगण के बाहर लगे कीचड़ गंदगी कुरा कचरा के अंबार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

हालांकि सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जाती है फिर भी उसके बाद भी लोगों द्वारा गंदगी लगा देने से लोगों का चलना मुश्किल है।

भाजपा के वरीय नेता रामआशीष राय ने नगर परिषद सभापति सभापति नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि कार्यपालक पदाधिकारी उप सभापति सहित नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि कम से कम अपने बुद्धि विवेक ज्ञान का परिचय देते हुए मंदिर प्रांगण मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास करें।

वह ऐसी व्यवस्था से छुटकारा दिलाए जो समाज हित जनहित का मामला नजर आ रहा है दिख रहा है।

Check Also
Close