Wednesday 01/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन“11बजे लेट नहीं, 3 बजे भेंट नहीं” के पद्धति पर कार्य कर रहे हैं कुर्था प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोग आए दिन लगते रहते हैं विभागों के कार्यालय का चक्करसुशासन दिवस पर समरसता भोज का हुआ आयोजनमहामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाईनारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुहीपंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृति
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें की जप्त

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो-नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया है। हालांकि शराब धंधेबाज नेपाल की ओर भागने में सफल रहें।

पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्षा संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मै़ं स्वयं ,दरोगा नंदिता सिंह सहित पुलिस बल के साथ तिलंगही बहुअरवा गांव के पास नहर तरफ शनिवार की रात नाका लगाया गया था।

उसी दौरान नेपाल से संदिग्ध लोग माथा पर बोरा लिये हुये नहर पार कर रहे थे। पुलिस के द्वारा ललकारने पर संदिग्ध लोग माथा पर लिये हुये़ बोरों को फेंक नेपाल की ओर भागने में सफल रहें।

कार्रवाई के दौरान जब फेंके गये बोरों की जांच की गयी तो नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रीमियम देशी शराब की चार सौ अस्सी बोतलें मिली।

जिसे जप्त कर थाना लाया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। इंडो नेपाल बार्डर पर गश्त को तेज कर दिया गया है।

Check Also
Close