Wednesday 01/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन“11बजे लेट नहीं, 3 बजे भेंट नहीं” के पद्धति पर कार्य कर रहे हैं कुर्था प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोग आए दिन लगते रहते हैं विभागों के कार्यालय का चक्करसुशासन दिवस पर समरसता भोज का हुआ आयोजनमहामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाईनारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुहीपंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृति
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों में कुणाल किशोर की अनोखी तस्वीर उकेर कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार 

  • आचार्य कुणाल किशोर के निधन से भावुक हुए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों में बनाई यूं तस्वीर, लिखा रिपआचार्य जी।
  • बिहार सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कुछ यूं अंदाज में पीपल पत्तों पर आचार्य कुणाल किशोर की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। बिहार के पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व अयोध्या राम मंदिर के सक्रिय सदस्य आचार्य कुणाल किशोर का निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।

वहीं उनकी निधन की खबर सुनकर भावुक हुए देश के रेत के जादूगर कहे जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भी अपनी अनोखी कलाकृति से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी हैं।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रविवार को अपनी 3 घंटो के कठीन मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल के हरे पत्तियों में आचार्य कुणाल किशोर की अद्भुत व अकल्पनीय तस्वीर के साथ अयोध्या की श्रीराम मंदिर व पटना महावीर मंदिर की बेमिसाल कलाकृति उकेर उनके प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदना प्रकट कर मौन धारण की।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पिछले साल 11 दिसंबर 2023 को राजधानी पटना के गांधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पुस्तक मेला के समापन अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल जी ने मेरा नाम “बिहार की महान हस्तियां” संग्रह बुक में अंकित होने पर सम्मानित करते विशेष रूप से बधाई भी दी थी।

बता दे कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये अक्सर देश और विदेशों में भी हुए प्राकृतिक व मानवीय घटनाएं व ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं। हालही दिनों में देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की भी तस्वीर बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं।

इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपना देश और राज्यों को गौरवान्वित कर रहे है।

मौके पर उपस्थित दर्जनों शिक्षाविद् प्रबुद्ध लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते उनकी महतपूर्ण योगदान के लिए आचार्य कुणाल किशोर को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी।

Check Also
Close