पंस की बैठक में जन समस्याओं को जनप्रतिनिधियों ने उठाया
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम, सीओ आशीष आनंद, बीपीआरओ गोविंद कुमार, एमओ सुप्रिया कुमारी, बीईओ कृष्णा कुमारी,पीओ अंजनी सिन्हा,बीएओ ऋषिकांत सिंह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, टीभीओ डॉ अवधेश कुमार,बीसी संगम कुमार,एसबीआई मैनेजर सीतांशु शेखर सहित अन्य विभागों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम ने प्रखंड स्तर पर सात स्थायी समिति सदस्यों की घोषणा करते हुये समिति सदस्यों से उसे धरातल पर उतारने का अनुरोध किया।साथ ही कहा कि आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
वहीं बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा कृषि, आंगनबाड़ी, राजस्व, आपूर्ति सहित अन्य विभाग की अद्यतन समीक्षा विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में उप प्रमुख खुर्शीद आलम ने प्रखंड क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति निर्धारित दर से ज्यादा दर पर करने का मुद्दा उठाया।
जिस पर एमओ ने कारवाई की बात कही।मुखिया खूसुमतारा खातुन सहित अन्य सदस्यों ने प्रखंड गोदाम से पीडीएस दुकानों पर घटिया राशन आपूर्ति करने का मुद्दा उठाया।साथ ही सदस्यों ने कहा कि जो डीलर गोदाम स्टाफ को खुश रखते हैं। उन्हें अच्छा चावल आपूर्ति किया जाता है।
जो पैसा नहीं देता है उसे घटिया चावल भेज दिया जाता है।जिस पर बीडीओ ने गोदाम एजीएम को बैठक में खोजा । लेकिन गोदाम से कोई नहीं था।जिस पर बीडीओ ने कारवाई की बात कही।
वहीं डमरापुर मुखिया अमरेंद्र यादव ने कहा कि बिरंची बजार स्थित विद्यालय में अतिक्रमण और साफ सफाई नहीं रहने का मुद्दा उठाया ।जिस पर बीईओ कृष्णा कुमारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं चौहट्टा मुखिया सनाउल्लाह अंसारी ने कहा कि पुरैनिया हेल्थ सेंटर पर अभी तक सीएचओ नहीं गये हैं। आज तक मैं या चौहट्टा पंचायत के लोग सीएचओ को देखे नहीं है। स्वास्थ्य सेवा तो दूर की बात है।
जिसपर हेल्थ विभाग से आये अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं बैठक में पीओ अंजनी सिन्हा ने अपने वित्तीय वर्ष में योजनाओं को चयन को लेकर जनप्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दिया।
बैठक में मुखिया अमरेंद्र यादव, मुखिया सदरूल नेशा, मुखिया बिंदा प्रसाद, मुखिया रामप्रवेश हजरा, मुखिया रामदेव भगत, मुखिया मुन्ना दुअरिया,पंसस सचिदानंद सहनी, रामजी प्रसाद, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहें।