पशु बांझपन निवारण शिविर में सैकड़ों मवेशियों की हुई जांच, दी गयी दावा
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पशुपालन विभाग के निर्देश पर पशु चिकित्सालय मैनाटाड़ के तत्वावधान में इनरवा में देवीगंज मैदान में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप में टीभीओ डॉ अवधेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम के द्वारा अस्सी पशुपालकों के तीन सौ बीस छोटे बड़े मवेशियों का इलाज किया गया।
वहीं पशुपालकों को दवा भी वितरित की गयी।कैंप में टीभीओ डॉ अवधेश कुमार ने पशुपालकों को मवेशियों के रख रखाव के साथ विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया।
साथ ही पशुओं में बांझपन नहीं हो,इस पर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी गयी।ठंड के मौसम में मवेशियों को कैसे रखा जाये,इस विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी।
मौके पर टीभीओ डॉ अवधेश कुमार के अलावे पशुधन सहायक छोटन कुमार,टीका कर्मी नीतीश कुमार,डाटा आपरेटर राधामोहन श्रीवास्तव के साथ मोबाइल भेटनरी यूनिट के स्टाफ भी मौजूद रहें।