Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पशु बांझपन निवारण शिविर में सैकड़ों मवेशियों की हुई जांच, दी गयी दावा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पशुपालन विभाग के निर्देश पर पशु चिकित्सालय मैनाटाड़ के तत्वावधान में इनरवा में देवीगंज मैदान में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप में टीभीओ डॉ अवधेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम के द्वारा अस्सी पशुपालकों के तीन सौ बीस छोटे बड़े मवेशियों का इलाज किया गया।

वहीं पशुपालकों को दवा भी वितरित की गयी।कैंप में टीभीओ डॉ अवधेश कुमार ने पशुपालकों को मवेशियों के रख रखाव के साथ विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया।

साथ ही पशुओं में बांझपन नहीं हो,इस पर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी गयी।ठंड के मौसम में मवेशियों को कैसे रखा जाये,इस विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

मौके पर टीभीओ डॉ अवधेश कुमार के अलावे पशुधन सहायक छोटन कुमार,टीका कर्मी नीतीश कुमार,डाटा आपरेटर राधामोहन श्रीवास्तव के साथ मोबाइल भेटनरी यूनिट के स्टाफ भी मौजूद रहें।

Check Also
Close