Sunday 05/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबेनगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मी के बीच किया गया कंबल वितरण11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे का काम होगा शुरू
पटनाबिहारराज्य

गर्दनीबाग में दिया गया धरना यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : श्रवण कुमार चंद्रवांशी

ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कल धरना के मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री सुभाष चंद्रवंशी ( राष्ट्रिय महामंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो कि आप धरना स्थल पर पहुंचे और धरना में शामिल हुए। जीत कुमार (प्रदेश अध्यक्ष,बिहार) सर को भी धन्यवाद जो कि इस धरना को  आयोजित किये।

चंद्रवंशी चेतना मंच द्वारा सरकार से तीन सूत्री माँग किया गया हैं।

कितने अफसोस की बात है कि जरासंध की नगरी राजगीर जहां पर खेल परिसर बना है उसका नाम महाराज जरासंध के नाम पर नहीं रखा गया है महाभारत के प्रतापी योद्धा और मगध के प्रथम सम्राट और हमारे भगवान् महाराज जरासंध के नाम पर रखा जाना चाहिए ।

जिस तरह अनुसूचित-जाति जनजाति को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया जाता है उसे तरह अत्यंत पिछड़ी जातियों को भी लोग सभा और विधान सभा मे आरक्षण दिया जाए।

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश माननीय जी रोहणी द्वारा गठित किया गया रोहिणी आयोग जो की 2 अक्टूबर 2017 को ही गठन किया गया था वह अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द प्रकाशित कर दिया जाए।

हम कहना चाहते हैं साथियों की हमारी मांग पुरा नही हुआ तोह हम इससे भी बड़ा धरना देंगे क्युकी हम महाराज जरासंध के वंसज हैं किसी से डरने वाले नहीं हैं

श्रवण कुमार चंद्रवंशी (प्रदेश प्रवक्ता , बिहार) चंद्रवंशी चेतना मंच

Check Also
Close