Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
अरवलबिहारराज्यस्कूल

समाजसेवी द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है: रंजीत कुमार

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

शांति क्लासेस के निदेशक रंजीत कुमार द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्रों को जो पैसे के, अवाब में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वैसे बच्चों को वह निशुल्क कोचिंग करवा रहे हैं,, क्लास 6 एवं 7 के बच्चों को 1 साल तक फ्री कोचिंग सेंटर में पढ़ाएंगे,

समाजसेवी रंजीत कुमार ने बताया कि गरीब परिवार के जो पैसे क्या चलतेनहीं पढ़ पाते हैं, इसकी जानकारी रंजीत कुमार गुप्ता, ने हमे दी हैं।

उन्होंने बताया कि हमारे तीन-चार बच्चे उनके कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं उन्होंने वादा किया है कि हमें 1 साल तक बच्चों का फ्री में, पढ़ाएंगे।

आज के डेट में यह कदम बहुत ही काबिले तारीफ है,, कुरथाबाजार में गार्जियन बहुत खुश है, क्योंकि उनके बच्चों को फ्री में पढ़ाई मिल जा रही है।

Check Also
Close