पंचायत पुस्तकालय से लाभान्वित होंगे छात्र छात्रायें: डीएम

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार को पंचायत सरकार भवन में पंचायत पुस्तकालय और प्रखंड कार्यालय परिसर में बने नव निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया।
मौके पर डीएम श्री राय ने कहा कि पंचायत पुस्तकालय से ग्रामीण इलाके के छात्र छात्राओं का लाभ मिलेगा। उन्हें छात्र जीवन में पुस्तकालय से लाभ मिलेगा।
साथ ही कि मौके पर मौजूद प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम और बीडीओ दीपक राम से कहा कि पंचायत सरकार भवन में संचालित पुस्तकालय का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करायें।
आप सभी जब भी विद्यालय निरीक्षण में जायें हो तो उस विद्यालय के छात्र छात्राओं को बतायें कि मैनाटाड़ पंचायत में पुस्तकालय संचालित किया जा रहा है।
जिससे छात्र छात्रायें सहित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी पुस्तकालय आकर पुस्तक पढ़े। साथ ही पुस्तकालय में समाचार पत्र और प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें भी मौजूद रखें ।
डीएम ने बताया कि प्रखंड के अन्य पंचायत में भी पंचायत पुस्तकालय का शुरू कराया जायेगा ।इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।
वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में भी मॉडल पुस्तकालय बनाने पर बीडीओ दीपक राम के अनुरोध को डीएम ने स्वीकार किया। साथ ही कहा कि यह अच्छा और प्रशंसनीय कार्य है ,पुस्तकालय बनना चाहिए। जिससे कि छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो।
मौके पर 553 पुस्तकों का डीएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने डीएम दिनेश कुमार राय सहित अन्य अधिकारियों का वंदना गाने गा कर स्वागत किया ।
डीएम ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।वहीं डीएम ने जीविका भवन का भी उद्घाटन किया। जीविका भवन का उद्घाटन के समय डीएम ने जीविका दीदियां से बातचीत कर उनके जीविका से लाभ के बारे में से चर्चा किया।
मौके पर जिला पदाधिकारी के द्वारा पचास वृद्ध असहाय महिला पुरुषों को इस कड़ाके की ठंड के मौसम में कंबल वितरण भी किया ।कंबल पाकर असहाय लोग काफी खुश दिखें।
मौके पर ओएसडी सुजीत कुमार, डीपीआरओ बेबी कुमारी,एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता,डीपीएम राजेन्द्र कृष्ण निखिल, प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम, बीडीओ दीपक राम, बीपीआरओ गोविंद कुमार, एमओ सुप्रिया कुमारी, बीपीएम सरफुन नेशा,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार,
दरोगा रंजीत राम, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश उर्फ भोट साह, सिकटा प्रमुख मुन्ना सिंह, उप प्रमुख खुर्शीद आलम, जिप सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद, मुखिया रामप्रवेश हजरा,
इंद्रपाल सिंह,सरपंच श्रवण कुमार,उप मुखिया धनंजय कुमार, सचिव कमरूद्दीन अंसारी,रोहित कुमार जेई नीतीश कुमार,जेई मनीष रंजन,लेखापाल वैद्यनाथ कुमार,कचहरी सचिव अनुराधा रावत आदि मौजूद रहें।




















