वाहन जांच में इनरवा से तीन पियक्कड़ गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।उसी दौरान तीन पियक्कड़ पकड़े गये।तीनों के ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।
पकड़े गये तीनों पियक्कड़ों में इनरवा के गैनुल मियां और रमेश साह और तीसरा शनिचरी थाना के शनिचरी निवासी सतुल दास शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले पर कारवाई तय है।