Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के सिमुलतला की 11 वर्षिय बेटी करांटे क्वीन जूही कुमारी को राजस्थान प्रदेश के जयपुर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी ओर एकल महिला मंच संगठन द्वारा आयोजित सावित्री बाई फुले सम्मान एवं फातिमा शेख सम्मान समारोह में सम्मानित हुई ।

करांटे क्वीन जूही कुमारी को ये सम्मान मार्शल आर्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया गया है । ज्ञात हो कि इससे पुर्व भी जूही नारी रत्न अवार्ड ओर नारी शक्ति वंदन अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है ।

कार्यक्रम में संयोजक के रुप में राजस्थान के हेमलता कांसोटिया अकादमी के बाबूलाल जी एवं निर्देशक डॉ० पूजा तथा समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट ओर अवॉर्ड भेंट करते हुए जुही का हौसला बढाया ।

ज्ञात हो कि जूही जयपुर स्थित दा पैलेस स्कूल मे छठी क्लास की छात्रा है । जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ तथा स्कूल प्रधानाध्यापक उर्वशी वर्मन ने जूही को बधाई दी है ।

Check Also
Close