
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के सिमुलतला की 11 वर्षिय बेटी करांटे क्वीन जूही कुमारी को राजस्थान प्रदेश के जयपुर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी ओर एकल महिला मंच संगठन द्वारा आयोजित सावित्री बाई फुले सम्मान एवं फातिमा शेख सम्मान समारोह में सम्मानित हुई ।
करांटे क्वीन जूही कुमारी को ये सम्मान मार्शल आर्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया गया है । ज्ञात हो कि इससे पुर्व भी जूही नारी रत्न अवार्ड ओर नारी शक्ति वंदन अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है ।
कार्यक्रम में संयोजक के रुप में राजस्थान के हेमलता कांसोटिया अकादमी के बाबूलाल जी एवं निर्देशक डॉ० पूजा तथा समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट ओर अवॉर्ड भेंट करते हुए जुही का हौसला बढाया ।
ज्ञात हो कि जूही जयपुर स्थित दा पैलेस स्कूल मे छठी क्लास की छात्रा है । जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ तथा स्कूल प्रधानाध्यापक उर्वशी वर्मन ने जूही को बधाई दी है ।