Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के सिमुलतला की 11 वर्षिय बेटी करांटे क्वीन जूही कुमारी को राजस्थान प्रदेश के जयपुर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी ओर एकल महिला मंच संगठन द्वारा आयोजित सावित्री बाई फुले सम्मान एवं फातिमा शेख सम्मान समारोह में सम्मानित हुई ।

करांटे क्वीन जूही कुमारी को ये सम्मान मार्शल आर्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया गया है । ज्ञात हो कि इससे पुर्व भी जूही नारी रत्न अवार्ड ओर नारी शक्ति वंदन अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है ।

कार्यक्रम में संयोजक के रुप में राजस्थान के हेमलता कांसोटिया अकादमी के बाबूलाल जी एवं निर्देशक डॉ० पूजा तथा समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट ओर अवॉर्ड भेंट करते हुए जुही का हौसला बढाया ।

ज्ञात हो कि जूही जयपुर स्थित दा पैलेस स्कूल मे छठी क्लास की छात्रा है । जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ तथा स्कूल प्रधानाध्यापक उर्वशी वर्मन ने जूही को बधाई दी है ।

Check Also
Close