शराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: भंगहा पुलिस ने शराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनरवा पुलिस ने भी दो एनबीडब्ल्यू वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
भंगहा थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया शराब मामले के फरार चल रही महिला अभियुक्त लालमती देवी बिंदा चौक और कोटवा से धरभरनी देवी व गुडी देवी को गिरफ्तार किया गया है।
उधर इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि एनबीडब्ल्यू के दो वारंटी रामदास तथा लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों वारंटी के ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था।जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है। पकड़े गये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।