घर से नाबालिग लड़की गायब, चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: थाना क्षेत्र के गांव से चौदह वर्षीय लड़की घर से गायब है। गायब युवती के पिता ने अपने नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर बेच देने ,वेश्यावृत्ति कराने और मौका पाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है।
दर्ज केस में गायब नाबालिक युवती के पिता ने बताया है कि विगत 30 दिसंबर के सुबह पांच बजे से मेरी बेटी घर से लापता है। अपने स्तर से खोजबीन करने पर उसका कोई अता पता नहीं चला।
जब उसके कमरे की तलाशी ली गयी तो एक छोटा मोबाइल मिला ।जिसका कॉल लिस्ट चेक करने पर अलग-अलग चार नंबरों से उस पर फोन आया था।
घटना की सुबह चारों नंबर में से एक नंबर से फोन आया था।जिससे उन्चास सेकंड बात भी हुआ था। ऐसे में विश्वास है कि उक्त अलग-अलग चारों नंबरों से फोन करने वाले ही मेरी बेटी को अपहरण कर लिये हैं।
मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि उक्त चारों मोबाइल नंबर के विरुद्ध केस दर्ज कर गायब लड़की के बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत हैं ।वहीं चारों मोबाइल नंबरों का डिटेल्स निकाला जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई तय है।