जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य
शितलहर को देखते हुए पत्रकार के द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है ।
भीषण शितलहर को देखते हुए गरीबी मे जीवन व्यतीत करने वाले वृद्ध महिला और पुरुषों गरीब और नि:सहाय व्यक्ति का चयन कर पत्रकार श्री बरनवाल ने अपने हाथों से कंबल ओढ़ाकर आशीर्वाद ले रहे हैं।
पत्रकार श्री बरनवाल ने बताया कि बिते वर्ष कोविड महामारी के समय से ही अपने निजी कोष से यथा शक्ति गरीबों के बीच कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा ।




















