अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. बुधवार को वंशी थाना का औचक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनमोल हक मेगनू ने किया. पुलिस अधीक्षक को वंशी थाना मुख्यालय पहुंचते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय समेत अन्य अधिकारियों पुलीस बल जवानों ने सैल्यूट की.
पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान वारंटी के गिरफ्तारी थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने समेत विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए. इन्होने थाने में अनुसंधान पंजी चौकीदार परेड केश डिस्पोजल पंजी समेत अन्य पंजी का जांच किया.
वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि एसपी साहब पहली बार वंशी थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. इन्होने बताया कि नए थाना भवन का निरीक्षण करने गए .
जहां सड़क का निर्माण नही होने से थाना परिसर भवन निर्माण से दूर ही रुकना पड़ा. वंशी थाना मुख्यालय का भवन बनकर तैयार है लेकिन थाना भवन तक सड़क का निर्माण आधे अधूरे कार्य बन्द पड़ी है.
एस पी साहब ने वंशी थाना भवन का आवागमन के लिए सड़क निर्माण में रुकावट की जानकारी ली. बताते चलें कि उग्रवाद प्रभावित इलाका वंशी थाना क्षेत्र के सबसे बड़ी घटना का गवाह बना सेनारी गांव जानकारी ली.