Tuesday 14/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरणरेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागतभाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष को हुआ भव्य स्वागत14 जनवरी को ही मनेगा मकर संक्रांति का त्यौहारनोखा प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, मुखिया संघ ने किया विरोधतेरह जनवरी को भलुनी धाम में भाजपा का समरसता भोज का होगा आयोजनडी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण
पटनाबिहारराज्य

रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागत

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

पटना: आज दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी के निर्देशानुसार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक की टीम के द्वारा तमाम अप्रवासी भारतीयों का भव्य स्वागत किया गया. जिसका नेतृत्व फैज़ान अनवर,एसीएम के द्वारा किया गया।
विदित हो कि सफदरजंग रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली से सफर शुरू करने वाली प्रवासी भारतीय विशेष ट्रेन को दिनांक 09.1.2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था जिसमें 156 अप्रवासी भारतीयों को लेकर अयोध्या एवं वाराणसी होते हुए आज 12.01.2025 को पटना जं के प्लेटफार्म 01 पर 8.35 बजे पहुंची, जिनका हार्दिक स्वागत करते हुए.

 उन्हें सफलतापूर्वक उपलब्ध व्हीकल में बैठाया गया। प्रवासी भारतीय विशेष ट्रेन को पटना जं पर लेने से पूर्व सभी विभाग एवं IRCTC प्रतिनिधि के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें यात्रियों के सुरक्षा, संरक्षा, सुविधा एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया थी।

साथ ही यात्रियों को ट्रेन से उतार कर सीधे प्लेटफार्म से व्हीकल में सुरक्षित रूप से बैठाने की व्यवस्था अन्य विभागों से समन्वय कर पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली गई थी ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। जिसके जरिए तीन हफ्तों तक प्रवासी भारतीयों अपने सफर के दौरान अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवडिया), अजमेर, पुष्कर और आगरा के फेमस टूरिस्ट्स प्लेस और धार्मिक स्थलों को कवर करेगी।
इस ट्रेन को ‘प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना’ के अंतर्गत चलाया जा रहा है। ये योजना यह योजना खासतौर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के सहयोग से विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना ((PTDY) योजना के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य भारतीय प्रवासियों देश की संस्कृति से जोड़ना है।

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस” ट्रेन यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो, इसके लिए बारीकी से ध्यान रखा गया है। कंफर्टेबल यात्री के लिए ट्रेन में यात्रियों को खास सुविधाएं दी जा रही है। बता दें, ट्रेन यात्रा के दौरान कई लोकेशन कवर की जाएगी और सफर घंटों का होगा, ऐसे में ट्रेन में यात्रियों को नई टेक्नोलॉजी के साथ सीटिंग की सुविधा भी दी गई है।

कोच को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ट्रेन में साफ- सुथरे बाथरूम एवं रेस्टोरेंट की सुविधा भी है। इसी के साथ यात्रियों के लिए कई भाषाओं में गाइड की सुविधा भी दी गई है। यही नहीं यात्रियों को भारत की कला, नृत्य और संगीत से रूबरू कराने के लिए ट्रेन में ही कला प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

Check Also
Close