मोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरण
मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट
मोतिहारी। शहर के स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों तथा सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से चम्पारण समाज कल्याण मंच के द्वारा संस्थापक अध्यक्ष युवा समाजसेवी डॉ० गोपाल कुमार सिंह एवं सचिव डॉ० प्रशांत कात्यायन ने घुम घुम कर कंबल का वितरण किया।
ठंड के बीच कंबल मिलने पर लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई और लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना किया।
डॉ० गोपाल ने कहा कि ठंड से परेशान लोगों का सहयोग करना एवं गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा है।
कंबल वितरण के नेक कार्य में डॉ० कुमार सौरभ, डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० प्रभात प्रकाश, डॉ० निरंजन सागर, डॉ० प्रशांत कात्यायन, डॉ० अमरेन्द्र कुशवाहा, डॉ० दिनेश जायसवाल, सुभाष सिंह, नितेश कुमार सिंह, प्रकाश रंजन का सराहनीय योगदान रहा।
इस मौके पर कुन्दन कुमार सिंह, चंचल कुमार, गणेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।