अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
- गांव में शव आते ही गगन वेदी नारे लगाए गए…
वंशी.सोनभद्र बंशी सूर्यपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित वंशी गांव निवासी रवि कुमार 26 वर्षीय पिता जनेश्वर यादव का दिल्ली मे शनिवार को दुर्घटना में मृत्यु हो गई.यह सूचना आग की तरफ फैली पूरा परिवार ही नही ग्रामीण भी शोक संतप्त हो गया।
रविवार को उसके शव आते ही परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हो गया.पुरा क्षेत्र मे मातम सा छा गया .6 किलोमीटर दूर ही हजारों की संख्या में युवाओं के द्वारा उनकी उसकी शोक की अगुआई की गई।
रवि कुमार अमर रहे का गगन भेदी नारा लगाते रहे .बताते चले कि रवि कुमार आदर्श युवा क्रिकेट क्लब का सक्रिय मेंबर था.उसके द्वारा ही लगातार कई वर्षों से टूर्नामेंट कराया जा रहे थे।
.जिससे उसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी .आज उसकी मृत्यु से घर ही नहीं अपीतु पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है .सांत्वना देने के लिए क्षेत्रीय नेताओं ने भी उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
जिसमें राजत के प्रदेश महासचिव सुनील यादव पूर्व प्रखंड प्रमुख दयानंद यादव राजत के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा सिंह यादव कांग्रेस पार्टी के कुर्था प्रखंड अध्यक्ष राम विनय यादव एवं अन्य कई समाजसेवी भी शव यात्रा में शामिल हुए . नेताओं ने परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया.