अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय अरवल, नियोजन पदाधिकारी अरवल के आदेश अनुसार, sisइंडिया लिमिटेड ट्रेनिंग सेंटर जमशेदपुर झारखंड के द्वारा सुरक्षा कर्मी के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 20 रिक्तियां जो 12वीं पास हो जिसका उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए जिसका वेतनमान 17000 से 24000 तक सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए।
सुरक्षा जवान के लिए 60 रिक्तियां हैं जो 12वीं पास हो जिनका उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए जिसका वेतनमान 13000 से 22000 है।
कैश कस्टोडियन के लिए 20 रिक्तियां हैं जो 12वीं पास हो जिनका उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए जिनका वेतन 13000 से 17000 तक है।
21 जनवरी को अरवलब्लॉक में,,, 22 जनवरी को कुर्था ब्लॉक में, 23 जनवरी को बंसी सोनभद्र ब्लाक में 24 जनवरी को कलेर प्रखंड में अब 25 जनवरी को karpi प्रखंड में सिवीर कैंप का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी को एनसीएस पोर्टल पर निबंध होना जरूरी है।