एसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने मंगलवार को पुरूषोत्तमपुर थाने का निरीक्षण किया। एसपी के निरीक्षण को ले थानाध्यक्ष से लेकर सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी सजग दिखे।
एसपी ने मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस, थाना परिसर एवम आवासीय बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उसके बाद एसपी ने अपराध निर्देशिका पार्ट-वन पार्ट-टू, पार्ट-थ्री डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, एवम अन्य पंजियो में की गई प्रविष्टी का अवलोकन किया गया ।
साथ ही बहुत दिनों से लंबित हत्या लूट डकैती से संबंधित कांडों का समीक्षा करते हुए उपरोक्त कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंट एवं कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी कर निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया ।
वहीं एसपी ने थानाध्यक्ष को चौकीदारों से आसूचना संकलन कर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण में बनाये रखने को कहा।
एसपी ने थाना परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया मौके पर डीएसपी जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर सरफराज अहमद , थानाध्यक्ष संजीव कुमार ,दरोगा अमित कुमार,दरोगा हरिशंकर सिंह,दरोगा विशेश्वर यादव,दरोगा देवनारायण ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहें।