Wednesday 15/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
राजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह22 जनवरी को प्रखंड परिसर कुर्था में रोजगार शिविर कैंप का होगा आयोजन: नियोजन पदाधिकारी अरवलप्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुतिगुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

एसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने मंगलवार को पुरूषोत्तमपुर थाने का निरीक्षण किया। एसपी के निरीक्षण को ले थानाध्यक्ष से लेकर सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी सजग दिखे।

एसपी ने मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस, थाना परिसर एवम आवासीय बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

उसके बाद एसपी ने अपराध निर्देशिका पार्ट-वन पार्ट-टू, पार्ट-थ्री डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, एवम अन्य पंजियो में की गई प्रविष्टी का अवलोकन किया गया ।

साथ ही बहुत दिनों से लंबित हत्या लूट डकैती से संबंधित कांडों का समीक्षा करते हुए उपरोक्त कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंट एवं कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी कर निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया ।

वहीं एसपी ने थानाध्यक्ष को चौकीदारों से आसूचना संकलन कर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण में बनाये रखने को कहा।

एसपी ने थाना परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया मौके पर डीएसपी जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर सरफराज अहमद , थानाध्यक्ष संजीव कुमार ,दरोगा अमित कुमार,दरोगा हरिशंकर सिंह,दरोगा विशेश्वर यादव,दरोगा देवनारायण ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहें।

Check Also
Close