राजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोह
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
पताही। प्रखंड क्षेत्र के बोकाने कला पंचायत स्थित महादेव पोखर के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर मित्र मेला सह मकर संक्रांति का आयोजन अधिवक्ता सह युवा नेता आनंद मोहन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में कैसे मजबूत हो,इसपर ही चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चिरैया विधानसभा प्रत्याशी ई. संजय कुमार, भेलवा पंचायत मुखिया प्रकाश सिंह काका, अधिवक्ता बालकृष्ण केशव ने युवाओं को अपनी ताकत को पहचान कर सही दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। आयोजनकर्ता आनंद मोहन ने कहा मकर संक्रांति’ का उत्सव. यह उत्सव प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ा हुआ है।
मकर संक्रांति के उत्सव का एक विशेष संदेश युवाओं के लिए भी है. वही सन्देश इस आलेख में देने का प्रयास किया गया है। प्रकृति और पर्यावरण संबंधी चिताएं आज जगजाहिर है.
इस विषय में जानकारी के साथ साथ समझदारी का संवर्धन करने के लिए हम भारतीयों को ही नहीं प्रत्युत विश्व के सभी विद्वानों, विचारकों और नायकों को पुनः मन से और प्रामणिकता के साथ सनातनी हिन्दू दर्शन, दृष्टि, जीवन शैली, व्यवहार शैली, परमपरायें, रीति रिवाज, उत्सव त्यौहार और मानव जीवन के साथ इनके संबंध को लेकर गहन अध्ययन के साथ साथ चिंतन और विश्लेषण भी करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में बोलते हुए ई. संजय कुमार ने कहा बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया है।
मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। उन्होंने ने कहा कि इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं।
बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है। मौके पर शिव शंकर मिश्रा, संतोष राउत, आलोक वर्मा, शिवम पाण्डेय, हिमांशु सिंह, आदि लोग मौजूद थे।