Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
अरवलबिहारराज्य

झोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जान

  • घटना के बाद लोगो ने जमकर काटा बबाल चिकित्सक फरार
  • मजे की बात यह है कि पीएचसी से महज एक सौ मीटर की दूरी पर चलता था समर्पण क्लिनिक

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय में झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में जच्चा बच्चा दोनो की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार बलिहार गाँव निवासी नवमी तुरहा की पुत्र बधु रीना देवी गर्भवती थी।जिसका पूर्व में पीएचसी सूर्यपुरा में परिजनों द्वारा जांच कराया गया था।

जहाँ जांचोपरान्त चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया था।इसी बीच झोला छाप चिकित्सकों के एजेंट द्वारा उक्त गर्भवती महिला को कम खर्च में सब कुछ ठीक कर देने का झासा देकर गुरूवार की सुबह सूर्यपुरा बड़ा तालाब के समीप स्थित समर्पण क्लिनिक में ऑपरेशन कर दिया गया।

स्थिति यह भी बताया जा रहा है कि जब ऑपरेशन किया जा रहा था तब बिजली कटी हुई थी।ऐसी स्थिति में मोबाईल की रोशनी पर ऑपरेशन किया जा रहा था।

जब पेसेंट की हालत बिगड़ने लगी तब उक्त चिकत्सक के द्वारा पेसेंट को पटना रेफर कर दिया गया।जहाँ ले जाने के क्रम में जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गई।

घटना की खबर सुनते ही आक्रोषित ग्रामीणों ने उक्त क्लिनिक में तोड़ फोड़ कर जमकर बबाल काटा।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी,इंसपेक्टर शेर सिंह यादव उक्त क्लिनिक में पहुँच लोगो को काफी समझाया।

लोगो की मांग शीघ्र ही उक्त चिकित्सक की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई करने की थी।सूचना पर एसडीपीओ कुमार संजय भी उक्त क्लिनिक में पहुँच घटना की जायजा लिया तथा मृतक के परिजनों से भी बात किया।

वही क्लिनिक में पड़े सभी समानो की जब्ती सूची तैयार कर क्लिनिक में ताला बंद करने का निर्देश दिया।समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव सूर्यपुरा नही पहुंचा था।

एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।क्लिनिक में पड़े सभी समानो की जब्ती सूची तैयार की जा रही है।दूसरे दिन सिविल सर्जन के साथ मेडिकल टीम आएगी।जिस चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा था उसकी डिग्री भी जांच होगी।

फिलहाल मृतक का शव अभी नही पहुंचा है शव आने के साथ ही उसे विशेष मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर विधि संवत कार्रवाई किये जाने की बात बताई।

Check Also
Close