अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रावाना जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया बता दे कि बिहार सरकार के निर्देश पर जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाते हुए जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,
जिसके तहत आमजनों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम द्वारा समाहरणालय परिसर से जिले के नगर परिषद,
सभी नगर पंचायत, सभी प्रखंड स्तर पर, पंचायत स्तर पर सहित गांवों, टोलों में जागरूकता रथ का परिचालन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी दी जायेगी .सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
इसके तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, अम्ब्रेला मार्च, पैदल मार्च एवं प्री हॉस्पिटल प्रशिक्षण, सीपीआर, सड़क सुरक्षा चालन विनियम एवं नए मोटर वाहन अधिनियम के आलोक में वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, विशेष वाहन जांच अभियान, रोको- टोको अभियान,
वाहनों का प्रवर्तक टेप संबंधी जांच अभियान, रक्तदान शिविर का आयोजन, वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच, जिले के विद्यालय, महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एवं शपथ ग्रहण समारोह,
सड़क सुरक्षा विषय पर ट्रैफिक गेम के माध्यम से आमजनों को ट्रैफिक नियमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार, सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित वॉल पेंटिंग, गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जाना एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, चिन्हित ब्लैक स्पॉटों, दुर्घटना प्रवण स्थलों पर लघु कालीन परिमार्जन के उपाय करना।
वाहनों के लिए फिटनेस कैंप का आयोजन, संधि स्थलों पर ट्रैफिक कॉम्बिंग की मेजर्स यथा जेब्रा क्रॉसिंग, पेंटिंग, रोड साईनेज, स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रीप, गति संकेतक चिन्ह का आइआरसी मानक के अनुरूप अधिष्ठापन एवं सांसद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
डीएम द्वारा जिला वासियों से सड़क सुरक्षा के मानकों का अच्छे से अनुपालन करने की अपील की गयी एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर परिवहन विभाग के कार्यालय से शपथ पत्र जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के द्वारा किया गया जागरूकता अभियान किया गया। शपथ पत्र में सैकड़ों लोग मौजूद थे।