मैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने शनिवार को मैनाटाड़ थाने का निरीक्षण किया। एसपी ने मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस, थाना परिसर एवम आवासीय बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उसके बाद एसपी ने अपराध निर्देशिका पार्ट-वन पार्ट-टू, पार्ट-थ्री डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, एवम अन्य पंजियो में की गई प्रविष्टी का अवलोकन किया गया ।
साथ ही बहुत दिनों से लंबित हत्या लूट डकैती से संबंधित कांडों का समीक्षा करते हुए उपरोक्त कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंट एवं कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी कर निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया ।
वही गुंडा पंजी में दर्ज अभियुक्तों के बारे में थानाध्यक्ष मंटू कुमार से जानकारी ली।मौके पर उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया। शराब के धंधे में शामिल धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा।
साथ ही एसपी ने ठंड के मौसम को देखते हुये खासकर डंडो नेपाल बार्डर पर रात में गश्त को तेज करने को कहा।ताकि कुहासा और ठंड का असमाजिक तत्व फायदा न उठा पायें। वही वाहन चेकिंग लगातार करते रहने पर बल दिया ।
वाहन चेकिंग के दौरान सघनता से कागजात और डिक्की जांच करने की भी निर्देश दिया गया वहीं एसपी ने थानाध्यक्ष को चौकीदारों से आसूचना संकलन कर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण में बनाये रखने को कहा।
एसपी ने थाना परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। वही एसपी ने मैनाटाड़ पुलिस निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
मौके पर इंस्पेक्टर सरफराज अहमद , थानाध्यक्ष मंंटू कुमार, दरोगा श्यामली कमल,दरोगा अखिलेश ठाकुर, दरोगा अमित पाल, दरोगा रंजीत राम, जमादार जितेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहें।