Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
अरवलबिहारराज्य

भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांग

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला पदाधिकारी अरवल से मांग किया है कि अरवल जिले के पूर्व एडीएम ज्योति कुमार एवं पूर्व डीपीआरओ मृत्युंजय कुमार के द्वारा पद का दुरुपयोग के आरोप में

समान्य प्रशासन विभाग बिहार के अवर सचिव श्री उमेश प्रसाद के ज्ञापन 2/परि0- 06-13/2024 सा0 प्र0 13715 एवं अवर सचिव श्री शालिग्राम पांडे के ज्ञापन 27/परि0- 06-26/2024 सा0प्र0 13526 के पत्र के माध्यम से दोनों पदाधिकारी पर जांच आये हुए पांच माह गुजर गये हैं।

पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कोई जांच का क्रम आगे नहीं बढ़ा है और जांच का फ़ाइल ठंढे बक्सा में बाबु लोग रखे हुए हैं l

ज्ञात हो कि जिला परिषद क्षेत्र करपी भाग एक मे पंद्रहवी वित्त आयोग की राशि से 2021 में ग्राम पंचायत रोहाई के माहपुर बारा गांव में शिवदयाल जी के घर से राजेंद्र मिस्त्री के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत खजुरी के गाजीपुर देवी स्थान के पास पीसीसी निर्माण कार्य में मजदूर और भेंडर के पैसा का भुगतान नहीं किया गया है।

जिसका आरोप पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने उस समय के तत्कालीन एडीएम ज्योति कुमार एवं डीपीआरओ मृत्युंजय कुमार पर पद और पावर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए समान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बिहार सरकार को लिखित शिकायत दर्ज कराया था उसी के फलस्वरुप इन दोनों पदाधिकारी पर जांच करने का पत्र विगत पांच माह से आया हुआ है।

Check Also
Close