Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
एकता जीविका महिला ग्राम संगठन मे महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनश्रम संसाधन विभाग अरवल द्वारा मनाया गया मजदूर दिवसआइरा चकाई सोनो प्रखंड ईकाई की संयुक्त बैठक हुआ संपन्न जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, ट्रक से 28 जानवर भी बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 20 वर्षीय सोनू अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी बेलौड़ी थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार के रूप में हुई।

मुखबिर की सूचना पर इसे बरठी कमरौर में दबोचा

24 बैल-सांड़ के साथ 4 गायों को किया बरामद

ट्रक संख्या UP65 AT 5624 से लादकर जा रहा था पश्चिम बंगाल

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा एक ट्रक से कुल 28 जानवरों को बरामद करते हुए 1 अन्तर्राज्यीय शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। मुखबिर की सूचना पर इसे बरठी कमरौर पर स्थित सुहैल मुरादाबादी होटल के सामने पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम को दिनांक 19 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक में गोवंशों को वध हेतु बिहार ले जाते समय पकड़ने में सफलता मिली है।

प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी मय हमराह द्वारा एनएच 2 हाईवे ग्राम बरठी कमरौर पर स्थित सुहैल मुरादाबादी होटल के सामने पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या UP65AT5624 से कुल 28 जानवर, जिसमें  24 बैल-सांड़ और 4 गायों शामिल थीं। इनकी बरामदगी करते हुए मौके से एक शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 20 वर्षीय सोनू अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी बेलौड़ी थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 09/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अंसारी द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है। वाहन स्वामी द्वारा गोवंशों से लदे ट्रक को जनपद कानपुर से बिहार पहुचाने के लिए दिया गया था।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी के साथ हेडकांस्टेबल विपलेश राय शामिल थे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट

Check Also
Close
10:22