Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
मोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेशएंकवास कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया गया निरीक्षणकॉलेज कर्मियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहरसमस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजनमशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक में हुई चर्चासैयदराजा पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, ट्रक से 28 जानवर भी बरामदगिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्न
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

मोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेश

मोतिहारी संवाददाता रामबालक राम की रिपोर्ट 

19 जनवरी को मोतिहारी नगर भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में मोतिहारी के क्षत्रिय छात्रावास का मुद्दा उठाया और कहा कि छात्रावास में मुझे एक दशक से अधिक रहने का अनुभव प्राप्त है।

पटना विश्वविद्यालय के B N कॉलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर चुके डॉक्टर राकेश ने कहा कि समूह में और संगठन में क्या ताकत होता है यह मुझे पता है।

डॉक्टर राकेश ने मांग रखी की मोतिहारी के क्षत्रिय छात्रावास को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराकर वहां भव्य क्षत्रिय भवन का निर्माण हो ताकि सुदूर देहाती क्षेत्र के बच्चे उसका लाभ ले सके

महाराणा प्रताप श्रद्धांजलि सभा शहर के स्टेशन पर महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद हाथी ऊंट बैंड बाजा और घोड़े के साथ बाजार होते हुए सैकड़ो की संख्या में आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और तालीमपुर स्टेट के राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न समुदाय के लोगों ने नगर भवन में सिंहा बजाकर प्रवेश किया।

जहां पर कोई वक्ताओं ने अपना संबोधन किया संबोधित करने वालों में प्रदेश क्षत्रिय महासभा के डॉ राकेश कुमार सिंह अमरेंद्र सिंह राजेश कुमार सिंह चुन-चुन सिंह अजीत सिंह अशोक सिंह सुभाष सिंह ललित सिंह किरण सिंह विजय कुमार सिंह बुलबुल सिंह करणी सेवा के बिट्टू कुमार सिंह अजीत सिंह मधु सिंह अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहेl

Check Also
Close