Tuesday 21/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
जानिए कौन हैं नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, कहां-कहां रह चुके हैं तैनातहज भवन में बोले-मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है: प्रशांत किशोर फिल्म चम्पारण सत्याग्रह से प्रभावित सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने क्रिएटिव हेडशत चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण पूजन सम्पन्नचौथी पूण्यतिथि पर पत्रकार उपेंद्र तिवारी को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिमोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेशएंकवास कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया गया निरीक्षणकॉलेज कर्मियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहरसमस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजनमशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक में हुई चर्चा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

चौथी पूण्यतिथि पर पत्रकार उपेंद्र तिवारी को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट संतोष राउत

बेतिया: प.चंपारण जिले के पत्रकारिता के भिष्म पितामह कहे जानेवाले उपेंद्र नाथ तिवारी की प.चंपारण जिला के गठन में अहम भूमिका रही है।

उन्होंने जीवन पर्यंत किसी के सामने झुकने का नाम नही लिया।उक्त बातें सोमवार को समाहरणालय सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र नाथ तिवारी की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपना उद्गार प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कही।

श्रद्धांजलि सभा में जिले के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन प्रसाद सिंह ने की। जबकि संचालन मधुकर मिश्र ने किया।वहीं आगत पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापन अवध किशोर तिवारी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने दुर्गा बाग से के आर स्कूल तक जाने वाले पथ का नामकरण तिवारी जी के नाम पर करने की मांग दुहरायी। साथ ही वक्ताओं ने जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में जिले वरिष्ठ पत्रकारों जिनका निधन हो गया है उनका तस्वीर लगाने की भी मांग की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अभय मोहन झा ने उपेंद्र नाथ तिवारी के पत्रकारिता और समाजसेवा में किये गये योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

सुनील दत द्विवेदी ने उनके जीवन और उनके कार्यों को याद किया। उनके साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता के सिद्धांतों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्व तिवारी जी ने अपने पत्रकारिता जीवन में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षपता का साथ दिया।

उनके लेखनी ने न केवल समाज की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि उन पर कार्रवाई करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सुनील आनंद, मनोज कुमार राव, अमिताभ रंजन, गणेश वर्मा, सत्येंद्र पाठक, डा. अमानुल हक ने भी संबोधित किया। मौके पर शशि कुमार मिश्र, श्रीनिवास गौतम, सत्येंद्र नारायण शर्मा, करुणेश केशव, राजीव राव, आशीष कुमार, रमेंद्र गौतम, मणिकांत, आलोक अगस्टीन, मनीष कुमार पोद्दार, संजय पाण्डेय, एहेतसामुल हक पुट्टू, गौरव वर्मा,राजीव राव, मनोज कुमार, प्रभाष सक्सेना, किशोर कुमार तथा संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close