शत चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण पूजन सम्पन्न
रिपोर्ट संतोष राउत
- 1 फरवरी से ऐतिहासिक सोना देवी – सुंदर देवी मंदिर प्रांगण में शुरू होगा महायज्ञ
कोटवा (पूर्वी चम्पारण ) जसौली पट्टी – जागीरहा पंचायत के ख्याति प्राप्त सोना देवी – सुंदर देवी मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 श्री शत चंडी महायज्ञ के 17 वे आयोजन के लिए सोमवार को ध्वजारोहण पूजा सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सभी सात यजमान आचार्य ब्रजेन्द्र झा के वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच हनुमान जी के ध्वज को प्रत्यारोपित किये।
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार आज से इस यज्ञ के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने की जिम्मेवारी हनुमंत लला की हो गई।
बताया गया है कि 1 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले इस यज्ञ में यजमान हरि किशोर सिंह , मधु सिंह , उमेश सिंह , जितेंद्र झा , सुनील झा , दिगंबर झा के अलावे महायज्ञ के संयोजक सुनील सिंह , अध्यक्ष लालबाबू सिंह , गुड्डू सिंह , सुखारी सिंह , सुजीत सिंह वीरेंद्र सिंह , सूचित पासवान , रविंद्र सिंह , अभिमन्यु कुमार सहित कई कार्य कर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।