Tuesday 21/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
जमुई: तीन प्रखंड की जनता को चार घंटे बिजली की आपूर्ति रहेगी बाधितजानिए कौन हैं नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, कहां-कहां रह चुके हैं तैनातहज भवन में बोले-मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है: प्रशांत किशोर फिल्म चम्पारण सत्याग्रह से प्रभावित सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने क्रिएटिव हेडशत चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण पूजन सम्पन्नचौथी पूण्यतिथि पर पत्रकार उपेंद्र तिवारी को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिमोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेशएंकवास कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया गया निरीक्षणकॉलेज कर्मियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहरसमस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

शत चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण पूजन सम्पन्न

रिपोर्ट संतोष राउत

  • 1 फरवरी से ऐतिहासिक सोना देवी – सुंदर देवी मंदिर प्रांगण में शुरू होगा महायज्ञ

कोटवा (पूर्वी चम्पारण ) जसौली पट्टी – जागीरहा पंचायत के ख्याति प्राप्त सोना देवी – सुंदर देवी मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 श्री शत चंडी महायज्ञ के 17 वे आयोजन के लिए सोमवार को ध्वजारोहण पूजा सम्पन्न हुआ।

इस दौरान सभी सात यजमान आचार्य ब्रजेन्द्र झा के वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच हनुमान जी के ध्वज को प्रत्यारोपित किये।

धार्मिक मान्यताओ के अनुसार आज से इस यज्ञ के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने की जिम्मेवारी हनुमंत लला की हो गई।

बताया गया है कि 1 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले इस यज्ञ में यजमान हरि किशोर सिंह , मधु सिंह , उमेश सिंह , जितेंद्र झा , सुनील झा , दिगंबर झा के अलावे महायज्ञ के संयोजक सुनील सिंह , अध्यक्ष लालबाबू सिंह , गुड्डू सिंह , सुखारी सिंह , सुजीत सिंह वीरेंद्र सिंह , सूचित पासवान , रविंद्र सिंह , अभिमन्यु कुमार सहित कई कार्य कर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also
Close