जानिए कौन हैं नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, कहां-कहां रह चुके हैं तैनात
आदित्य लांग्हे वाराणसी जिले के वरुणा जोन के डीसीपी के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनात किए गए थे।
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी को मिली है चंदौली की कमान
वाराणसी में भी कर चुके हैं काम
आगरा के अलावा कहां रह चुके हैं पुलिस कप्तान
चंदौली जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले आदित्य लांग्हे की पढ़ाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हुई है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री ली है। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करके भारतीय पुलिस सेवा में आ गए।
जम्मू कश्मीर के रहने वाले आदित्य लांग्हे का जन्म 3 दिसंबर 1990 को हुआ है। इनके पिता का नाम ओम प्रकाश लांग्हे है।
आदित्य लांग्हे वाराणसी जिले के वरुणा जोन के डीसीपी के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनात किए गए थे। इसी दौरान इनका प्रमोशन भी हुआ था। इसके बाद उनका तबादला पुलिस अधीक्षक अमरोहा के रूप में हो गया था।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा के बाद उनका तबादला जुलाई 2023 में पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के रूप में हुआ और वहां पर अपनी सेवा देने के बाद अब चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। चंदौली में आते ही चंदौली सबसे टॉप नंबर वन से जाना जा रहा है कानून को चुस्त दुरुस्त रखने वाले एसपी साहब ने चंदौली में रिकॉर्ड बना दिये