विंटर मेंटेनेंस को ले कल दो घंटे बंद रहेगा रामपुर मिशन और सरगटिया फीडर

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत रामपुर मिशन फीडर से बुधवार के दिन दो घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि विंटर मेंटेनेंस को लेकर रामपुर मिशन फीडर का बुधवार को सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगा।
जिससे इनरवा,भंगहा , रामपुर,चौहाट्टा,सकरौल,बरवा, मानपुर आदि जगहों पर दो घंटे के लिए बिजली नहीं मिलेगी।
वही सरगटिया फीडर भी बुधवार को ही दिन के ग्यारह बजे से दो बजे तक बंद रहेगा।जेई श्री कुमार ने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।