Friday 09/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरीअमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज… 15 शहरों पर PAK का हमला, ढाल बना रहा भारत का सुदर्शन-400इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डीएम एसपी ने किया निरीक्षणट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीम
बिहारराज्यवैशाली

जिलाधिकारी के निर्देश पर लगा मुआवजा देने के लिए विशेष कैंप

  • दो दिन में आए 66 आवेदन
  •  करीब 2.78 करोड़ की मुआवजे की राशि स्वीकृत 
  • कल भी लगेगा विशेष शिविर

 वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के रैयतों को मुआवजा देने में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

 कल पंचायत सरकार भवन, अरनिया और पंचायत सरकार भवन सैद मोहम्मद उर्फ सलहा जंदाहा में कैंप लगा, जिसमें NH 103 (नया NH 322) पासवान चौक से मुसरीघरारी सेक्शन जंदाहा बाईपास सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए विशेष कैम्प लगाया गया।

कैंप में 38 आवेदन आए और इसमें करीब 1.25 करोड़ मुआवजे की राशि की स्वीकृति दी गई।

आज NH 122 B जड़ुआ शेरपुर सेक्शन के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए एक्वायर्ड जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए बिदुपुर, सहदेई एवं महनार में विशेष शिविर का आयोजन हुआ।

कैंप का स्थल रहा मध्य विद्यालय चांदपुर नन्हाकर एवं पंचायत भवन लावापुर हरनारायण। आज कल 56 आवेदन प्राप्त हुए और इसमें करीब 53 लाख के मुआवजे की राशि स्वीकृत की गई।

इस तरह विशेष कैंप में दो दिनों के भीतर 66 आवेदन प्राप्त हुए तथा करीब 2.78 करोड़ मौजा की राशि स्वीकृत की गई।

 कल दिनांक 22 जनवरी को भी बिदुपुर, सहदेई और महनार में विशेष कैंप लगेगा।

 विशेष कैंप में अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी डीसीएलआर को भी इस कार्य लगाया गया है।

जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी विशेष शिविरों में उपस्थित रहे और उन्होंने कार्य का अनुश्रवण किया।

जिलाधिकारी खुद कैंप से डेली रिपोर्ट मंगा कर कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Check Also
Close