पुलिस से झड़प प्रदर्शनकारियों पर पड़ी भारी, जानिए कितने लोगों पर किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि इनके खिलाफ भी चौकी प्रभारी मनोज तिवारी की तहरीर पर कई धाराओं में 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
मुगलसराय कोतवाली में सड़क जाम करने का आरोप
पुलिस से झड़प करने वाले 350 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा
वीडियो से पहचान करके होगी कार्रवाई
6 लेन और 4 लेन के विवाद में फंसेंगे कई और लोग
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में सड़क जाम करने व पुलिस से झड़प करने पर करीब 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि 6 लेने की मांग को लेकर शुरू होने वाले आंदोलन को दबाने की ओर यह एक बड़ा कदम है।
आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना मोड तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान नगर में सिक्स लेन के समर्थनों ने बिना अनुमति लिए ही मंगलवार को जुलूस निकाला था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिक्स लेन बनाई जाने के समर्थन में नारेबाजी के साथ पुलिस से झड़प भी किया था, इसके बाद उप निरीक्षक हेमंत यादव की तहरीर पर करीब 200 की संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ आधा दर्जन धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि एक दिन पहले नगर के प्रदर्शनकारियों ने फोरलेन बनाने जाने की मांग करते हुए बिना अनुमति के न्यू महल सब्जी मंडी सड़क पर जुलूस निकाला था, रोड पर नारेबाजी करते हुए सड़क का आवागमन बंदकर दिए और पूरी सड़क जाम करते हुए फोरलेन सड़क बनाने की मांग करने लगे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि इनके खिलाफ भी चौकी प्रभारी मनोज तिवारी की तहरीर पर कई धाराओं में 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सिक्स लेन समर्थकों ने बिना अनुमति लिए ही प्रदर्शनकारियों ने अपना जुलूस निकाला था। उस दौरान पुलिस से झड़प के आधार पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189,189,126,190,121,192 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि फोरलेन की प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला था। ऐसे में लगभग 150 लोगों के खिलाफ 189,189,190,126 मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके पहले मंगलवार को चंदौली जिले में सिक्स लेन बनाम फोर लेन का मुद्दा और भी गरमाने लगा। इस लड़ाई में संघर्ष समिति का समर्थन करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मंगलवार को मुगलसराय विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल को सारे मामले के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि विधायक केवल 10% लोगों को बचाने के लिए पूरे चंदौली जनपद और खास तौर मुगलसराय से आने जाने वाले लोगों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मुगलसराय में सड़क किनारे बनी 100 दुकानों को बचाकर पूरे जिले और इधर से गुजरने वाली जनता को जाम के झाम में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।