बेतिया ने नेपाल को 2-0 से हराया, तिरहुत उच्च माध्यमिक विद्यालय में अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मेहसी/मोतिहारी: तिरहुत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार से सात दिवसीय जिला स्तरीय अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार और महिला दारोगा स्नेहा कुमारी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
टूर्नामेंट के पहले दिन बेतिया और नेपाल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें बेतिया की टीम ने नेपाल को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।
खेल के 57वें मिनट में बेतिया के जर्सी नंबर 10 अंशु कुमार ने पहला गोल किया, जिसके बाद 62वें मिनट में अनूप कुमार ने दूसरा गोल दागकर बेतिया की जीत सुनिश्चित की। नेपाल की टीम पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर पाई।
रेफरी और आयोजन समिति का शानदार समन्वय
मुख्य रेफरी अलीम अहमद और साइड रेफरी विशाल कुमार व करार आलम ने मैच का संचालन किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव दानिश खान और व्यवस्थापक रौशन कुमार व शाहनवाज खान ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
मैन ऑफ द मैच
बेतिया के अंशु कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर, बीसीएम नजीबुर्रह्मान, विनोद कुमार दुबे और डॉ. डब्ल्यू कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
दूसरे दिन का मुकाबला
टूर्नामेंट के दूसरे दिन मोतिहारी के नरकटियागंज और मोतिहारी के मोज़फ्फरपुर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।




















