Thursday 23/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
जिला अस्पताल के एंबुलेंस से ढोई जा रही खाद, वीडियो वायरलमाननीय विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह से स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ ने मिलकर सौंपा मांग पत्रजिले के “एसपी स्वर्ण प्रभात”की जबरदस्त कार्रवाईबेसहारा व जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरणनगर पंचायत मेहसी टास्क फोर्स की हुई बैठक, विधायक ने दिए निर्देशमंझन छपरा गांव से 250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद बेतिया ने नेपाल को 2-0 से हराया, तिरहुत उच्च माध्यमिक विद्यालय में अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज10वीं सब-जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन में राज्यभर से 19 टीमों ने लिया भागसंविधान गौरव अभियान का हुआ आयोजन नगर परिषद द्वारा नियमों की अनदेखी कर चबूतरे का निर्माण पर पंचायत समिति दी गई द्वारा धरना
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जिला अस्पताल के एंबुलेंस से ढोई जा रही खाद, वीडियो वायरल

पीडीडीयू नगर। चंदौली के जिला अस्पताल की एंबुलेंस से खाद की बोरियां ढोई जा रही हैं। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की किरकिरी हो रही है।

जिले में दो जिला संयुक्त चिकित्सालय हैं। एक चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पं.कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय और दूसरा चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय। दोनों प्रमुख अस्पतालों में रोजाना दो हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय वनांचल में होने की वजह से इसकी उपयोगिता ज्यादा है। नौगढ़ और चकिया के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब रास्ते और वाहन न होने से अक्सर कई लोगों की हालत अस्पताल पहुंचते-पहुंचते खराब हो जाती है। ऐसे में लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि एंबुलेंस होती तो इलाज जल्दी और बेहतर तरीके से मिल सकता था। इस बीच सोमवार को वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए भले ही एंबुलेंस उपलब्ध न हो, लेकिन खाद की बोरी ढोने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग किया जा रहा है। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही एंबुलेंस संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया की है। उसमें खाद और कुछ अन्य सामग्री की बोरी है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रपोर्ट

Check Also
Close