Saturday 03/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ढाका: गुरहनवा राजदेवी चौक से हुआ बाइक सहित एक गिरफ्तारबिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं, अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल:- रितु जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजदरीगा विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ प्रदीप जायसवाल अख्ता घाट पहुंचे जहां पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों के साथ अख्ता घाट पुल निर्माण का नारा किया बुलंदसोनो पुलिस ने किया चार अभियुक्त को गिरफ्तार एवं देशी शराब बरामदचरका पत्थर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तीन शराबी दो वारंटी गिरफ्तार, 16 बोतल विदेशी शराब बरामदजनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनएकता जीविका महिला ग्राम संगठन मे महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनश्रम संसाधन विभाग अरवल द्वारा मनाया गया मजदूर दिवसआइरा चकाई सोनो प्रखंड ईकाई की संयुक्त बैठक हुआ संपन्न जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसला
बिहारराज्यवैशाली

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्ड

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • 25 जनवरी को राज्यस्तरीय समारोह में होंगे सम्मानित

हाजीपुर, राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2024 के अंतर्गत 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किए जाने हेतु सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के लिए वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा का चयन किया गया है।

 दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पटना के अधिवेशन भवन में इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवार्ड के लिए निर्धारित मानकों यथा निर्वाचन संचालन, मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी एवं नवाचार संबंधी सभी सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी, वैशाली का चयन किया गया है।

 जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने वैशाली जिला में वोटर की जागरूकता और उनकी चुनाव में सहभागिता के लिए अनवरत एवं अथक प्रयास किया।

 जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक स्वीप गतिविधियां चलीं।

जिलाधिकारी ने स्वीप के लिए एक कैलेंडर बनाया। इसमें जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियां को भी सक्रिय रूप से जोड़ा गया।

वोटर टर्नअप बढ़ाने को लेकर लगातार बैठकें हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जिला पदाधिकारी ने सुबह-शाम मार्गदर्शन दिए।

पूरे जिला में स्वीप गतिविधियों की बाढ़ आ गई। कहीं रंगोली, कहीं वॉल पेंटिंग, कहीं दौड़ प्रतियोगिता, कहीं सेल्फी प्वाइंट्स।

 इसका नतीजा यह हुआ कि वैशाली का वाटर टर्न अप जो 2019 लोकसभा चुनाव में 55.22 प्रतिशत था, 2024 के लोक सभा चुनाव में बढ़कर 58.46 प्रतिशत हो गया।

यह जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का परिणाम रहा।

 जिला पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र की धरती पर काम करते हुए कोई अवार्ड मिलना सुखद है। उन्होंने इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी है।

Check Also
Close
09:59