[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली मझवार स्टेशन पर आज से रुकने लगी दून एक्सप्रेस, 3 सांसदों और एक विधायक ने दिखायी हरी झंडी

चंदौली मझवार स्टेशन पर आज कोरोना कल में बंद दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। आज इस मौके पर चंदौली जनपद के 3 सांसदों और एक विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया।

चंदौली मझवार स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव

 साधना सिंह व दर्शना सिंह का दावा-रुकेंगी और ट्रेनें

सांसद वीरेंद्र सिंह बोले- जनता की हुयी जीत

चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित चंदौली मझवार स्टेशन पर आज कोरोना कल में बंद दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। आज इस मौके पर चंदौली जनपद के 3 सांसदों और एक विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लोग एकजुट दिखे। हालांकि दोनों दलों के राजनेताओं ने इस ट्रेन रुकने के फैसले का श्रेय लेने की कोशिश की। इस मौके पर भाजपा की 2 राज्यसभा सांसदों साधना सिंह व दर्शना सिंह के साथ सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव मौजूद रहे।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह में कहा कि जनता की मांग पर दून एक्सप्रेस के ठहराव की कोशिश की गई थी तथा इसको लेकर रेल मंत्री तथा रेलवे बोर्ड से लगातार चर्चा की गई। इसके बाद आज पहली ट्रेन रुकी है। आगे भी अन्य ट्रेनों को रुकने की व्यवस्था कराई जाएगी।

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा की दूसरी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि चंदौली मझवार स्टेशन का चयन अमृत स्टेशन के रूप में किया गया है। इस स्टेशन को और सुविधाओं से विकसित करने की कोशिश की जाएगी। यहां पर अन्य ट्रेनें भी जल्द से जल्द रुकना शुरू होंगी।

इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मुद्दा कई बार उन्होंने संसद के साथ साथ रेलमंत्री के सामने रखा और इसके साथ ही साथ उन्होंने रेल बोर्ड के अधिकारियों से बात की, तब जाकर एक ट्रेन के लिए आदेश जारी हुआ है। संसद में भी इस मुद्दे को हमने उठाया है, तब जाकर दून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ है। जल्द ही यहां पर अन्य समस्याओं को लेकर इसी तरह से पहल की जाएगी और अन्य ट्रेनों का ठहराव यह सुनिश्चित किया जाएगा।

श्रेय लेने के सवाल पर चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश में सरकार और आदेश उन्हीं की पार्टी के मंत्रियों को करना है। इसलिए इसका श्रेय जो लेना चाहे ले सकता है, लेकिन यह चंदौली की जनता की जीत है। उसी की मांग पर ये सफलता मिली

चन्दौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close