Sunday 27/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
दावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशीझाझा मानव सेवा संघ के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओ की हत्या किए जाने पर, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाइस गर्मी की छुट्टी पर रेलवे दे रही कमाल की स्पेशल सौगातरमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पुरुषोत्तमपुर और मैनाटांड़ में भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: बुधवार की अर्धरात्रि को मैनाटाड़ और पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया है।

मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे भेड़िहरवा गांव के पास अर्ध रात्रि में 120 बोतल नेपाली निर्मित शराब को जप्त किया गया ।

वहीं पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर से सटे कुँवर भारती माई स्थान के पास से चार जुट के बोरा में रखे कुल 408 बोतल नेपाली कस्तूरी नींबूफ्रेश बरामद किया गया है।

हालांकि दोनों कार्रवाई में कुहासा और रात का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहें। थानाध्यक्षों ने बताया कि शराब जप्ती के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close