Tuesday 25/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
विकास कार्यों को पूरा कर जल्द भिजवाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र: -विकास आयुक्तनशा मुक्ति की को लेकर चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने निकाली जागरूकता रैलीठंड में बच्चों की सेहत का रखें खास ख्याल, डॉक्टर ने बताए चार घरेलू उपायसुशिक्षा ही जीवन का मूल आधार है:- जिला जजडॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने जन सूराज पार्टी के प्रखंड प्रभारी की कमान संभालीभगवान प्रेम के भूखे हैं और दुनिया पदार्थ की भूखी है:- किशोरी प्रज्ञा पांडेएस्कॉर्ट गाइड अरवल द्वारा विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर मनाया गया जन्मदिनकर्माटांड़ गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनघूस की रकम कम लेने को तैयार नहीं थे दरोगा, इंस्पेक्टर का भी हिस्सा बताया, एसपी के आदेश पर निलंबितसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला महान दानवीर कर्ण पुरस्कार
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पुरुषोत्तमपुर और मैनाटांड़ में भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: बुधवार की अर्धरात्रि को मैनाटाड़ और पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया है।

मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे भेड़िहरवा गांव के पास अर्ध रात्रि में 120 बोतल नेपाली निर्मित शराब को जप्त किया गया ।

वहीं पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर से सटे कुँवर भारती माई स्थान के पास से चार जुट के बोरा में रखे कुल 408 बोतल नेपाली कस्तूरी नींबूफ्रेश बरामद किया गया है।

हालांकि दोनों कार्रवाई में कुहासा और रात का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहें। थानाध्यक्षों ने बताया कि शराब जप्ती के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close