Tuesday 04/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 24 रेल कर्मचारियों की सेवा निवृति, कहीं कई अन कही बातें?जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभरानीगंज में वि० ला० मा० अ० की ओर से आयोजित प्रोग्राम मे शामिल हुए सोनो के लोगशेखपुरा: शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान शुरू,यातायात थानेदार ने जाम के निजाद की संभाली कमानआराधना पूजन सामग्री भंडार का हुआ उद्घाटन, अब मिलेगी सारी पूजन सामग्रियां एक ही छत के नीचेडुमरी चेकपोस्ट पर तेल टेंकर से 14 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार वाहन जप्तटीचर्स ऑफ बिहार और एससीईआरटी के बीच ऐतिहासिक समझौताओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल के नेतृत्व में बैठक हुई आयोजितउच्च विद्यालय मधुबन के परिचारी वीरेन्द्र कुमार हुए सेवानिवृतदो मार्च को अरवल में राज्य सभा सांसद का होगा दौड़ा 
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफलता को ले हुई बैठक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड क्षेत्र में सत्रह दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर बीडीओ दीपक राम की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी।

जिसमें आगामी 10 फरवरी से 27 फरवरी तक एमडीए फाइलेरिय कार्यक्रम के बारे में विशेष रूप से चर्चा कर रणनीति बनायी गयी।किया गया। बैठक में प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फाइलेरिया एक बहुत गंभीर बीमारी है।

लेकिन इसका इलाज करने पर नियंत्रण हो सकता है ।एमडीए फाइलेरिया अभियान के तहत दो वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एमडीए दवा अगामी दस से सत्रह फरवरी तक खिलाना है।

दो वर्ष के कम बच्चे, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को एमडीए दवा नहीं खिलाया जाना है।

उन्होंने बताया कि कुल 94 गांव में 125 डीए टीम और आशा के द्वारा घर घर जाकर दवा खिलाया जाना है।

वही कार्यक्रम की सफलता के लिए 11 सुपरवाइजरों को अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी दी गयी है।पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 2,00000 लोगो को दवा खिलाने का लक्ष्य है।

वही बीडीओ दीपक राम ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को अच्छे ढंग से करने पर बल दिया।मौके पर बीसीएम चंद्रभान,बीएमसी प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close
18:48