Tuesday 04/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 24 रेल कर्मचारियों की सेवा निवृति, कहीं कई अन कही बातें?जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभरानीगंज में वि० ला० मा० अ० की ओर से आयोजित प्रोग्राम मे शामिल हुए सोनो के लोगशेखपुरा: शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान शुरू,यातायात थानेदार ने जाम के निजाद की संभाली कमानआराधना पूजन सामग्री भंडार का हुआ उद्घाटन, अब मिलेगी सारी पूजन सामग्रियां एक ही छत के नीचेडुमरी चेकपोस्ट पर तेल टेंकर से 14 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार वाहन जप्तटीचर्स ऑफ बिहार और एससीईआरटी के बीच ऐतिहासिक समझौताओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल के नेतृत्व में बैठक हुई आयोजितउच्च विद्यालय मधुबन के परिचारी वीरेन्द्र कुमार हुए सेवानिवृतदो मार्च को अरवल में राज्य सभा सांसद का होगा दौड़ा 
पटनाबिहारराज्य

दानापुर मंडल हुआ सौ साल का GM छत्रसाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किए शुभारंभ

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • AGM अमरेन्द्र कुमार,DRM जयंत चौधरी ने समेत अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।
  • प्रदर्शनी एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
  • दानापुर डिवीजन ने इन सौ वर्षों के सफर में कई उन्नति के पायदान पर चढ़ा।

दानापुर मंडल के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर मंडल की ऐतिहासिक विरासत एवं विकास यात्रा को याद करते हुए इससे रेल उपयोगकर्ताओं को अवगत कराने हेतु आज दिनांक 31.01.2025 को जगजीवन स्टेडियम में दानापुर मंडल का शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया । महाप्रबंधक, छत्रसाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक , अमरेन्द्र कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक , जयंत कुमार चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर (ऑपरेशन) आधार राज सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, रेलकर्मी उपस्थित थे ।

साथ ही पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह, भूतपूर्व महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा अतिथिगण उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर दानापुर मंडल के 100 वर्षों के ऐतिहासिक सफर को बेहद ही खूबसूरत और रोचक अंदाज में संजोए एक फोटो प्रदर्शनी लगाया गया जिसका महाप्रबंधक एवं अतिथियों ने अवलोकन किया ।

फोटो प्रदर्शनी में दानापुर मंडल के स्थापना, उपलब्धि, इतिहास, विकास यात्रा, सुविधाएं सहित 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को प्रभावशाली रूप से दिखाया गया। ‘‘ऑनरिंग द पास्ट‘‘, ‘‘सेलेबरेटिंग द प्रजेंट‘‘ तथा ‘‘इंस्पायरिंग द फ्यूचर‘‘ शीर्षक से तीन भागों में आकर्षक विडियो भी प्रस्तुत किया गया ।

इस ऐतिहासिक अवसर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह अवसर हम सभी के लिए गर्व, प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है । दानापुर मंडल की राष्ट्र सेवा के 100 वर्षों की इस ऐतिहासिक यात्रा को संजोते हुए हम इसकी उपलब्धियों, सफलताओं को याद कर रहे हैं ।

दानापुर मंडल भारतीय रेलवे में उत्कृष्टता के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। स्थापना के बाद से, इस मंडल ने भारतीय रेलवे के विकास में अपनी विशेष भूमिका निभाई है। यह मंडल केवल रेलवे की प्रगति का ही नहीं, बल्कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास का भी साक्षी रहा है ।

100 वर्षों की इस यात्रा में दानापुर मंडल ने कई ऐतिहासिक पड़ाव पार किए हैं। यात्री सुविधाओं में सुधार हो, संरक्षा मानकों की उन्नति हो या माल परिवहन में नए आयाम स्थापित करना हो, इस मंडल ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

महाप्रबंधक ने कहा कि यह मंडल आधुनिकतम तकनीकों को अपनाते हुए डिजिटलाइजेशन, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है।

स्टेशनों का पुनर्विकास, ट्रेन संचालन की कुशलता और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं।

महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण योगदान हमारे समर्पित रेलवे कर्मचारियों का है जिनके अथक प्रयासों से यह मंडल प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है।

महाप्रबंधक ने कहा कि हमारा लक्ष्य न केवल अपनी वर्तमान उपलब्धियों को बनाए रखना है, बल्कि नए कीर्तिमान स्थापित करना भी है।

रेलवे को और अधिक यात्री-केंद्रित, पर्यावरण अनुकूल और अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त बनाना हमारा संकल्प है। भविष्य में रेलवे को हरित ऊर्जा, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में और आगे ले जाना हमारा उद्देश्य होगा।

Check Also
Close