सरकारी योजनाओं से लोग बन सकते है आत्मनिर्भर

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन के तत्वावधान और द्वारा फाउंडेशन के साझा प्रयास से द्वारा सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र की स्थापना किया गया है । पश्चिम चंपारण जिले में चार डिजिटल सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र अगल अगल प्रखंड में खोला गया है।
नरकटियागंज ब्लॉक में मुशहरवा गांव में बबली कुमारी ,गौनाहा ब्लॉक में शेरवा गांव में पुर्णिमा कुमारी, बगहा 2 ब्लॉक में बैरिया खुर्द में लक्ष्मी कुमारी ,ओर कुनई लक्ष्मीपुर में अनु देवी का डिजिटल सेंटर खोला गया है।
जिसमे गांव की महिलाओं और लड़कियों को लक्ष्य के अनुसार दो दो सौ महिलाओं और लड़कियों को मोड्यूल 1 कार्यात्मक डिजिटल साक्षरता, ओर मोड्यूल 2 कार्यात्मक डिजिटल वितीय साक्षरता सिखाना है।
अपने सेंटर पर सुबिधा अनुसार गांव में घूम घूम कर और साथ मे इस सेंटर से वहां के ग्रामीण लोगो को भी बहुत सुबिधा मिलेगी ।
जैसे फ़ोटो कॉपी ओर डिजिटल सर्विसेज का भी यहाँ काम होता है और साथ मे बैंकिंग सुविधा भी है ,ओर यहाँ पर ग्रामीण महिलाओं को उधमिता बनाने की की प्रयास डिजिटल एम्पोवेर्मेंट करती है।
डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन लगभग 23 सालो से भारत मे 27 प्रदेश में कार्य कररही है ।डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्र में भी कार्य करती है और सरकार की योजनाओं और आत्मनिर्भरता पे कार्य करती है।
बिहार में डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउडेंशन विकाश एजेंसी की करीब 100 से ऊपर डिजिटल सेंटर खुले है । मौके पर जिला प्रबंधक अक्षय कुमार आनंद , प्रभु कुमार आदि मौजूद रहें।