
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा पिछले तीन माह पुर्व नये तरिके से किया गया कमेटी गठन के बाद नव गठीत कमेटी सदस्यों का योगदान के बाद लगातार हरेक महिने सभी आमद और खर्च का ब्यौरा पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच दिया जा रहा है , जो पिछले चौदह वर्ष पूर्व से गठित कमेटी सदस्यों पर एक सवालिया निशान पैदा होना लाजमी है ।
क्योंकि धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा पिछले चौदह वर्षों पूर्व से गठित कमेटी सदस्यों ने कभी भी आमद खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया ।
नव गठित कमेटी सदस्यों के द्वारा बाबा झुमराज मंदिर का पदभार संभालने के मात्र दो महीने के दौरान मंदिर की विकास के लिए श्रदालुओं से मिलने वाली सहयोग राशि एवं दान के द्वारा मिली तकरीबन 05 लाख 57 हजार 523 रुपये की आमदनी दिखाई गई है ।
जिसमे दिसंबर 2024 मे 04 लाख 04 हजार 348 रुपये एवं जनवरी 2025 मे 01 लाख 53 हजार 148 रुपये शामिल हैं।

ज्ञात हो कि धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित कमेटी सदस्यों मे अध्यक्ष के रूप में पुर्व की भांति अनुमंडल अधिकारी जमुई , उपाध्यक्ष के रूप में आशीष बरनवाल , लल्लू प्रसाद बरनवाल को कोषाध्यक्ष का पद , सचिव का पद राकेश कुमार सिंह को तथा प्रमोद बरनवाल , जानकी सिंह समेत कुल 09 सदस्य शामिल हैं ।
कोषाध्यक्ष लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि बाबा झुमराज मंदिर के उपर गुंबद निर्माण के लिए मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा सहयोग के रूप में मिली 05 लाख 51 हजार रुपये सुरक्षा कोष मे जमा हे ।




















