गुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराज

रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा
प्रयागराज (उतर प्रदेश) गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु जीवन में रस का संचार करते हैं। लौकिक के साथ पारलौकिक ज्ञान देकर शिष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
गुरु ही ब्रह्मा, विष्णु व महेश हैं और साक्षात परब्रह्म हैं। गुरु की कृपा जिसको मिल जाए उसे संसार में सब कुछ प्राप्त हो जाता है।
गुरु की कृपा पाने वाले को ही मुकाम मिलता है और मंजिल की राह आसान हो जाती है। ये बाते प्रयागराज महा कुंभ में संत वाणी के दौरान पयहारी खालसा में श्री श्री 1008 श्री महेश्वर दास त्यागी जी महाराज ने कही।
आगे उन्होंने ने कहा कि हर गुरु चाहते है कि शिष्य प्रगति करे । आज के बच्चों से हमारा अनुरोध है कि वे गुरु में आस्था रखेंगे तो बहुत कुछ मिलेगा और जीवन का मार्ग प्रशस्त होगा और मंजिल पर पहुंचने की राह आसान हो जाएगी। मौके पर उपेन्द्र बाबा, गोल्डन प्रिय सहित कई लोग उपस्थित थे।




















