[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

प्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगात

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जमुई जिले के आदर्श महिला थाना परिसर में 890 करोड़ रूपये की कुल 74 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास किया । जिसमें 76 करोड़ 40 लाख रूपये की कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन और 814 करोड़ रूपये की कुल 16 स्कीमों का शिलान्यास शामिल है ।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकासात्मक योजनाओं का अवलोकन और निरीक्षण किया ।

अपने यात्रा के क्रम में सीएम ने खैरा प्रखंड अंतर्गत भगवान महावीर की जन्मस्थली जन्मस्थान का हवाई सर्वेक्षण किया । इस दरम्यान वे धावाटांड़ गांव स्थित हैलीपेड पर उतरे ।

यहां से सड़क मार्ग के जरिए गढ़ी डैम पहुंचे और अंकित स्थान पर जलाशय मत्स्यकीय विकास योजना के तहत केज कल्चर का जायजा लिया । मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित अपर किऊल जलाशय योजना के विस्तारीकरण और पक्कीकरण तथा गढ़ी-लछुआड़ सड़क एवं पुल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया ।

इस दरम्यान सीएम ने कहा कि इसे इक्को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ इसका बेहतर ढंग से सौंदर्यीकरण कराएं ताकि यहां आने वाले लोग पर्यटकीय सुविधाओं का लाभ ले सकें ।

गढ़ी में निर्धारित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री यहां से हवाई मार्ग के जरिए जमुई सदर प्रखंड के सोनपे गांव पहुंचे । जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें हैलीपेड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया । ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र और छात्राओं ने बैंड धुन से स्वागत करने के साथ उन्हें सलामी दी।

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सोनपे गांव में नव निर्मित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति और महिला थाना परिसर पहुंचे और इन सभी का फीता काटकर तथा शिलापट्ट अनावरण कर उदघाटन किया । सीएम उद्घाटन के बाद नव निर्मित थाना भवन का भ्रमण और अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

मुख्यमंत्री इसके बाद आदर्श महिला थाना के समीप 5 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज जमुई का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उदघाटन किया ।

उन्होंने यहां भी भवन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली । प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत सिकहेरिया गांव गए और यहां मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया और नामांकित बच्चों का मनोबल बढ़ाया ।

उन्होंने सोनपे गांव में 9 – 90 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित खेल मैदान का भी उद्घाटन किया और यहां मौजूद बाजीगरों से बातचीत की । उन्हें पढ़ने के साथ खेलने का संदेश दिया ।

सीएम खेल मैदान के समीप जल जीवन हरियाली के अंतर्गत 35 – 50 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित तालाब का शिलापट्ट अनावरण कर उदघाटन किया । उन्होंने कहा कि तालाब की गहराई को और बढ़ाएं तथा इसके सौंदर्यीकरण को हमेशा मेंटेन रखें।

मुख्यमंत्री सोनपे गांव में 467 – 76 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित संयुक्त श्रम भवन का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया । यहां भी उन्होंने भवन को घूम घूम कर देखा ।

सीएम इसके बाद पुनः आदर्श महिला थाना पहुंचे और यहां के परिसर में लगाए गए उद्योग विभाग , स्वास्थ्य , ग्रामीण विकास , कृषि , पशु एवं मत्स्य पालन , श्रम , समाज कल्याण , परिवहन और शिक्षा विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया ।

सीएम ने उद्यमी योजना , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , जिला गव्य विकास , देशी गाय पालन , मुख्यमंत्री निः शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति निवारण अधिनियम , आयुष्मान कार्ड तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किया । उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की चाभी भी सौंपी ।

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को दो करोड़ रूपये तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के 164 लाभुकों को एक करोड़ चौंसठ लाख रूपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया । सीएम ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत अनुदानित ई० रिक्शा के लाभुकों को भी चाभी सौंपा ।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदी के द्वारा जीविकोपार्जन हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी ली ।

सीएम ने 2314 स्वयं सहायता समूह को आठ करोड़ पचासी लाख रूपये , 9010 स्वयं सहायता समूह को इकसठ करोड़ बत्तीस लाख रूपये तथा 933 जीविका दीदी लाभुकों को चार करोड़ सताइस लाख रूपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया ।

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तब हमने देखा कि यहां स्वयं सहायता समूहों की संख्या नगण्य थी । हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की ।

हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया , जिससे प्रेरित होकर केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया । हमने जीविका से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी नाम दिया । अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का विस्तार किया जा रहा है ।

इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं । इसके चलते महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है । उनके पहनावे और बोलचाल में भी अकल्पनीय परिवर्तन हुआ है ।

जीविका दीदी अब बेहिचक संवाद करने लगी हैं । मैं आप सभी जीविका दीदियों को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई देता हूं । आप लोग खूब आगे बढ़ें , खूब तरक्की करें यही मेरी इच्छा है ।

इस दरम्यान जीविका दीदियों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपकी बदौलत हम सभी का जीवन सुधरा है और हमलोगों को समाज में नई पहचान मिली है । हमलोगों की पारिवारिक और सामाजिक स्थिति में भी काफी सुधार आया है । यह सब आपकी देन है ।

मुख्यमंत्री जमुई में प्रगति यात्रा के निर्धारित कार्यक्रम के अंत में समाहरणालय पहुंचे और यहां संवाद कक्ष में उच्च पदस्थों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा की और वांछित प्रतिवेदन प्राप्त किया ।

उन्होंने नामित ओहदेदारों को कई जरूरी निर्देश दिए । यहां से मुख्यमंत्री पुनः सोनपे गांव स्थित हैलीपेड पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर के जरिए पटना कूच कर गए ।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी , मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा , विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह , सांसद अरुण कुमार भारती , विधायक दामोदर रावत , श्रेयसी सिंह , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ,

विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत , अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन , मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि , मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार , डीएम अभिलाषा शर्मा , एसपी मदन कुमार आनंद समेत अधिकांश नामित सरकारी ओहदेदार और जनप्रतिनिधि सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Check Also
Close