
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
करपी पंचायत के आम जनता द्वारा का करपी पंचायत सरकार भवन के सवाल पर करपी प्रखंड प्रांगण में आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया जिसका अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच सुजांता देवी कर रही हैं।
इस भूख हड़ताल के माध्यम से जिला प्रशासन और राज्य सरकार से तीन सूत्री मांग मांगी जा रही (1) निर्माणाधीन करपी पंचायत सरकार भवन का कार्य तत्काल बंद किया जाय।
(2) ग्राम पंचायत करपी द्वारा आम सभा में पारित स्थान पर करपी पंचायत सरकार भवन बनवाया जाए
(3) गलत रिपोर्ट निर्गत कर नियम के विरुद्ध स्थान पर करपी पंचायत सरकार भवन बनवाने वाले कर्मचारी- अमीन- अंचल अधिकारी को बर्खास्त करो।
भूख हड़ताल में सरपंच सुजांता देवी, पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, सीपीआईएम नेता उमेश ठाकुर और समाज सेवी गोदानी सिंह यादव और असलम अंसारी शामिल है।
इस जनान्दोलन को समाज सेवी गुड्डू शर्मा, पूर्व सरपंच इस्लाम अंसारी, गनौरी यादव, वार्ड 1 सदस्य मानमुरद देवी , वार्ड 2 बबीता देवी, वार्ड 3 सरिता देवी, वार्ड 4 उदित कुमार, वार्ड 5 भूली देवी, वार्ड 6 प्रमिला देवी, वार्ड 7 रुन्ती देवी, वार्ड 8 सुशीला देवी, वार्ड 9 श्री कांत शर्मा, वार्ड 10 समशाद अंसारी, वार्ड 11 राम कुमार, वार्ड 12 आसिक अंसारी, वार्ड 14 चन्द्रशेखर कुमार, वार्ड 15 सचिता देवी और पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी का मांगों को लेकर समर्थन दे रहे हैं।
पूर्व जिला पार्षद श्री चंद्रवंशी ने कहा की बन रहे निर्माणाधीन करपी पंचायत सरकार भवन के दो दिशा दक्षिण और पश्चिम में वंशी प्रखंड है जबकि दो दिशा उत्तर और पूर्व में बह नदी हैं ।
वही नहीं निर्माणाधीन करपी पंचायत सरकार भवन के पास एक किलोमीटर के दायरे में करपी पंचायत के एक भी नागरिक घर नहीें है वहा पर सभी घर वंशी प्रखंड के शेरपुर पंचायत के ग्राम सरवाली और टोला रामखेलावन बिगहा के नागरिक का घर है।
इस प्रस्थिति में मे वहां पंचायत सरकार भवन बनवाना अनुचित होगा अतः तत्काल वहां काम बंद करवा कर ग्राम सभा में पास जगह पर ही करपी पंचायत सरकार भवन बनवाया जाय।