बजाज पल्सर की सिंगल सीट एन160 हुई लांच, जानिए इसकी खासियत
चंदौली जिले के शहाबगंज मे अन्वी बजाज शो रूम पर बुधवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने बजाज की एन 160 सिंगल सीट बाईक का लांच किया।

Bajaj Pulsar N160 अब उपलब्ध है।
इसके सिंगल-पीस सीट को हाल में लॉन्च किया गया है।
Bajaj Auto ने हाल ही में Pulsar N160 को सिंगल-पीस सीट के साथ लॉन्च किया है। यह Bajaj Pulsar N160 का बेस वेरिएंट है। यह वेरिएंट पहले से 10 हजार रुपये सस्ता है। इसके फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इसके साथ ही यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आती है। आइए जानते हैं कि Bajaj Pulsar N160 एक-दूसरे से कितनी अलग है?
चंदौली जिले के शहाबगंज मे अन्वी बजाज शो रूम पर बुधवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने बजाज की एन 160 सिंगल सीट बाईक का लांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क़स्बा में बजाज का शोरूम खुलने से लोगों को सुविधा होगी। क्षेत्र के लोगों को उनके बाजार में ही गाड़ी मिल जाएगी जिससे आर्थिक फायदा पहुँचेगा।
अन्वी बजाज ऐजेंसी के डीलर राजीव विश्वकर्मा ने बताया कि नई पल्सर एन 160 को एक नए 164.82 सीसी के 2 वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है जो 8,750 आरपीएम पर 16 एचपी की पावर और 6,750 आरपीएम पर 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक तरीके से बनी पारिवारिक बाईक है।

इस दौरान मुख्य रूप से नियाजुद्दीन,व्यापारी नेता महमूद आलम, राजन सिंह, ज्ञान प्रकाश, सुभाष विश्वकर्मा, कुंदन चौहान, साजन कुमार, लकी कुमार, सदानंद कुमार आदि उपस्थित थे।




















