Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

समाज में व्याप्त कूरीतियों को दूर करने में संत शिरोमणि रविदास जी का था महत्वपूर्ण योगदान: विधायक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़:  बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती प्रखंड कार्यालय परिसर और रमपुरवा गांव में धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह में मौजूद लोगों ने संत रविदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी उन महान संतों में अग्रणी थे। जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत और समाज में अपनी रचनाओं से सामाजिक समरसता का निर्माण करने वाले महान संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें याद कर उनके बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वही बीडीओ दीपक राम ने कहा कि संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास भी किया।

सही मायनों में देखा जाये तो मानवतावादी मूल्यों की नींव संत रविदास ने रखी। वे समाज में फैली जातिगत ऊंच-नीच के घोर विरोधी थे। वे कहते थे कि सभी एक ईश्वर की संतान हैं जन्म से कोई भी जात लेकर पैदा नहीं होता।

इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते थे जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो।

जयंती समारोह कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि गणेश उर्फ भोट साह, माले अंचल सचिव अच्छेलाल राम,जिला पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद , कामरेड सीताराम राम, इंद्र देव कुशवाहा, डाकपाल सुनील सिंह, यमुना यादव,मुखिया हमीदा पासवान,राजेश प्रसाद पटेल , प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, शिक्षक राजेश प्रसाद यादव,उमेश राम, आमोद मुखिया ,चंदन कुमार,जेई नीतीश कुमार ,मंसूर मियां ,राजन राम, नजीर बसंत राम , लक्ष्मण राम,अवध महतो, बन्हू राम, हरेंद्र शर्मा,विजय पटेल ,भरत राम, रामप्रवेश महतो आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close