देशपूर्वी चम्पारणबिहारराज्य
सुगौली कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

मोतिहारी संवाददाता संतोष राऊत की रिपोर्ट
शुक्रवार शाम को पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला।पुलिस थाने से शुरू होकर मुख्यबाजार होते हुए देवान चौक, तक फ्लैग मार्च निकाला गया।एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह मार्च निकाला गया है।
कानून व्यवस्था का पालन कराना ही हमारा लक्ष्य है और जो भी अपराधी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक अशोक पांडे,थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।




















