घर से लापता हुई विवाहित महिला, मामला दर्ज

चकिया | चकिया थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव से एक विवाहित घर से बिना बताए ही चकिया निर्भय दास से गुरुवार रात 9:00 बजे की निकल गई। जिसका गुरुवार रात्रि 9:00 बजे से खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। दुबेपुर निवासी जूही उम्र 31 साल रंग फेयर जूही के दो बच्चे पति का नाम प्रशांत द्विवेदी अपने घर से देर रात कहीं चली गई। इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला। महिला की तलाश में पति व परिजनों से नाते-रिश्तेदारों से लेकर मायके तक तलाश किया, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों के जब सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
नाम – जूही
पति नाम – प्रशांत द्विवेदी
उम्र – 31 साल
रंग – फेयर
पता – दुबेपुर चकिया चंदौली
मो – 7897360404
घर से गुरुवार रात्रि 9:00 बजे की लापता हुई है इनके दो बच्चे हैं किसी को कहीं भी पता चले तो तुरंत सूचना दे बहुत-बहुत कृपा होगी