Saturday 19/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी समाहरणालय में हुआ सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजनचंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख पहुंचे सोनो के विभिन्न गांव, आधी दर्जन लोगों को सौंपी गई खाद्य सामग्रीसीतामढ़ी बेलसंड प्रखंड क्षेत्र के चंदौली सड़क की बदहाल दुर्दशा, बीते बाढ़ में टूट गई थी सड़क, अब तक नहीं हुई पक्कीकरणकुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल, शिक्षा माफियाओं की पौ बारहकरपी डाक घर का प्रिंटर्स एक वर्ष से खराब: आनंद कुमार चंद्रवंशी“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्षचंदौली चकिया तहसील में बैनामा जमीन पर धोखे से खतौनी पर किया फर्जीवाड़ा… धोखाधड़ी से कर लिया बैनामा जमीन पर खतौनी पर नामसशस्त्र सीमा बल ने किया एक नक्सली को गिरफ्तार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर बच्चों की दी गयी कापियां20 सूत्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मानित
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

घर से लापता हुई विवाहित महिला, मामला दर्ज

चकिया | चकिया थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव से एक विवाहित घर से बिना बताए ही चकिया निर्भय दास से गुरुवार रात 9:00 बजे की निकल गई। जिसका गुरुवार रात्रि 9:00 बजे से खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। दुबेपुर निवासी जूही उम्र 31 साल रंग फेयर जूही के दो बच्चे पति का नाम प्रशांत द्विवेदी अपने घर से देर रात कहीं चली गई। इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला। महिला की तलाश में पति व परिजनों से नाते-रिश्तेदारों से लेकर मायके तक तलाश किया, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों के जब सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नाम – जूही
पति नाम – प्रशांत द्विवेदी
उम्र – 31 साल
रंग – फेयर
पता – दुबेपुर चकिया चंदौली
मो – 7897360404

घर से गुरुवार रात्रि 9:00 बजे की लापता हुई है इनके दो बच्चे हैं किसी को कहीं भी पता चले तो तुरंत सूचना दे बहुत-बहुत कृपा होगी

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close